विज्ञापन

सीजन की पहली बर्फबारी ने बिजली बोर्ड का लिया कड़ा इम्तिहान

रविवार को बर्फबारी शुरू होने के बाद रात साढ़े दस बजे नेरवा व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई।

नेरवा (जतिंदर सूद) : सीजन के पहले ही हिमपात ने बिजली बोर्ड का कड़ा इम्तिहान लिया है। रविवार को बर्फबारी शुरू होने के बाद रात साढ़े दस बजे नेरवा व ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इसके बाद सुबह सवा पांच बजे बिजली बहाल तो हो गई, परंतु करीब एक घंटे के बाद यह एक बार फिर से गुल हो गई।

इसके दो अढ़ाई घंटे बाद एक बार फिर से बिजली बहाल तो हो गई, परंतु इसके बाद पूरा दिन बिजली की आंख मिचौनी ने कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को खूब परेशान किया। बिजली की आंख मिचौनी के चलते लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित रहे। बिजली के सुचारु न होने से अधिकतर लोगों ने घरों से बाहर निकल कर अलाव जलाकर ठण्ड से बचने का प्रयास किया।

लोगों को आशा थी कि रात को लोड घटने पर उन्हें इस आंख मिचौनी से निजात मिल जाएगी, परंतु चार बजे के आसपास बिजली एक बार फिर से ऐसी गुल हुई, जोकि करीब 24 घंटे बाद मंगलवार को करीब सवा पांच बजे ही बहाल हो पाई। इस बीच बोर्ड कर्मियों को बिजली बहाली के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जा रहा है कि कैडकी के समीप 66 केवीए टावर लाइन के टावर नंबर 40 का एक जंपर स्नैप हो गया था। टावर के समीप रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल चुप को सूचना दी कि उसने टावर में स्पार्किग होती देखी है। गनीमत यह रही कि इस व्यक्ति की वजह से फाल्ट जल्दी ट्रेस हो गया, अन्यथा फाल्ट ढूंढने में ही विभाग को पूरा दिन या इससे भी अधिक समय लग सकता था।

बहरहाल फाल्ट का पता चलने पर अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल चौपाल गोवेर्धन दिलटा फ ील्ड कर्मचारियों के साथ मौके पर पंहुचे। इसके बाद टावर लाइन कर्मचारी भी मौके पर पंहुच गए एवं के घंटे की मशक्कत के बाद बिजली को बहाल कर दिया। अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल चौपाल गोवेर्धन दिलटा ने बताया कि जंपर ठीक कर चौपाल नेरवा की बिजली बहाल कर दी गई है।

रही बात बार-बार बिजली बाधित होने की तो कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से यह परेशानी आ रही है। बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी, परंतु कुछ ही समय बाद नेरवा की बत्ती फिर गुल हो गई। कनिष्ठ अभियंता ने विद्युत इकाई नेरवा भारत भूषण ने बताया कि नेरवा बाजार में लोड अधिक होने से बाजार में एक जम्पर जल गया है, जल्दी ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Latest News