पेड़ से टक्कर के बाद डंपर में लगी आग, चालक की मौत, दो अन्य लोग जख्मी

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को एक डंपर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डंपर में आग लगने से चालक की मौत हो गई और परिचालक समेत दो अन्य लोग झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांदा से.

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को एक डंपर के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डंपर में आग लगने से चालक की मौत हो गई और परिचालक समेत दो अन्य लोग झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांदा से मौरंग डंपर में पारा ले जा रहे वाहन चालक को हालियापुर मार्ग पर सेमरा गांव के निकट तड़के करीब चार बजे नींद आ गयी और उसका वाहन पर से नियंत्रण खो गया। सूत्रों के मुताबिक, अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से जा टकराया, जिसके कारण वाहन में आग लग गई।

सूत्रों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के मुतबिक, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके डंपर के कुछ हिस्सों को गैस कटर से काटकर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में डंपर चालक शैलेन्द्र (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक समेत दो लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News