अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंचीं NIA की टीम, विदेशी फंडिंग सहित अन्य मामलों की करेगी जांच

चंडीगढ़ (नीरू) : अमृतपाल सिंह मामले को लेकर पंजाब में एनआईए को टीमें पहुंच चुकी हैं। यह टीमें पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और जालंधर पहुंचीं है जहां यह अमृतपाल सिंह से संबंधित विदेशी फंडिंग और ISI लिंक को को लेकर जांच करेंगीं। जानकारी के अनुसार अमृतपाल को अलग-अलग तरह से 35-40 करोड़ रुपये भेजे गए.

चंडीगढ़ (नीरू) : अमृतपाल सिंह मामले को लेकर पंजाब में एनआईए को टीमें पहुंच चुकी हैं। यह टीमें पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और जालंधर पहुंचीं है जहां यह अमृतपाल सिंह से संबंधित विदेशी फंडिंग और ISI लिंक को को लेकर जांच करेंगीं। जानकारी के अनुसार अमृतपाल को अलग-अलग तरह से 35-40 करोड़ रुपये भेजे गए थे।

एनआईए अमृतपाल से संबंधित एसयूवी, अवैध हथियारों की भी जांच करेगी। वहीं फाइनेंसर बने पंजाबी अभिनेता दलजीत कलसी को डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। आनंदपुर खालसा फोर्स की भी जांच की जाएगी। बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद हुई है उनकी भी जांच की जाएगी। पंजाब पुलिस की आईटी और साइबर सेल ने 500 साथियों की सूची तैयार की है। 150 साथी अमृतपाल के साथ रहते थे। 213 ने उसका फाइनेंस का काम देखते थे। इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है।

- विज्ञापन -

Latest News