Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rocket domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114
Himachal Pradesh Results LIVE: आमने-सामने BJP और Congress, देखिए किस सीट से कौन जीत रहा - Dainik Savera Times | Hindi News Portal
विज्ञापन

Himachal Pradesh Results LIVE: आमने-सामने BJP और Congress, देखिए किस सीट से कौन जीत रहा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज सत्ता के लिए बेहद अहम दिन है। आज प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजें आएंगे। 68 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना 8 बजे शुरू हो चुकी है जो अभी  तक जारी है। कल शाम चंडीगढ़ में हो सकती है हिमाचल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हिमाचल में.

- विज्ञापन -

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज सत्ता के लिए बेहद अहम दिन है। आज प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजें आएंगे। 68 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना 8 बजे शुरू हो चुकी है जो अभी  तक जारी है।

कल शाम चंडीगढ़ में हो सकती है हिमाचल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक

हिमाचल में इस बार सत्ता परिवर्तन होता हुआ दिखाई दे रहा है। सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है जिनके रुझानों में कांग्रेस बहुमत बनाते हुए दिख रही है। इस बीच अब खबर आ रही है कि कल शाम चंडीगढ़ में हो सकती है हिमाचल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो सकती है।

हिमाचल के विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करेगी काग्रेस

हिमाचल चुनावों की मतगणना जारी है। इस बीच अब खबर आ रही है कि ऑपरेशन लोटस के खतरे को देखते हुए कांग्रेस हिमाचल के विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पहले विधायकों को चंडीगढ़ या मोहाली लाया जाएगा। फिर वहां से किसी कांग्रेस शासित राज्य ले जाया जाएगा। प्रभारी राजीव शुक्ला और भूपेश बघेल आज पहुंच रहे है। भूपेंद्र हुड्डा पहले से चंडीगढ़ में है।

LIVE UPDATES देखिए कौन से प्रत्याशी ने हासिल की जीत 

  • जिला सिरमौर के तहत पच्छाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने 3857 मतों से जीत हासिल की
  • कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुटटो की शानदार जीत
  • जिला सिरमौर के तहत शिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी Harshwardhan Singh Chauhan282 मतों से जीते
  • नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता तथा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष Dr Rajeev Bindal चुनाव हारे
  • इंदौरा से कांग्रेस के मलेंद्र राजन को मिली जीत
  • श्री रेणुका जी सीट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विनय कुमार 1030 मतों से हुए विजय
  • दून से कांग्रेस के राम कुमार 6699 मतों से जीते
  • हमीरपुर ज़िला के नादौन से कांग्रेस के सुखविंद्र सिंह सुक्खू जीते।
  • मनाली से कांग्रेस के भुनवनेश्वर गौड़ की जीत
  • कुल्लु से कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर की जीत
  • बंजार से भाजपा के सुरेंद्र शौरी की जीत
  • मंडी से बीजेपी के अनिल शर्मा की जीत
  • सुंदरनगर – राकेश जम्वाल- भाजपा की जीत
  • आनी से लोकेन्द्र कुमार, भाजपा की जीत
  • करसोग से दीप राम कुमार, भाजपा की जीत
  • सरकाघाट से दलीप ठाकुर, भाजपा की जीत
  • दरंग से पूर्ण चंद, भाजपा की जीत
  • नाचन से विनोद कुमार, भाजपा की जीत
  • बल्ह , इंदर सिंह गांधी, भाजपा की जीत
  • नालागढ़ से निर्दलीय के एल ठाकुर 13264 मतों से जीते
  • सिरमौर के पच्छाद से भाजपा की रीना कश्यप की जीत, कांग्रेस की दयाल प्यारी हारी
  • सोलन के नालागढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के एल ठाकुर की जीत, भाजपा के लखविंदर राणा हारे
  • पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी 8596 मतों से जीते
  • कांगड़ा के जयसिंहपुर से जीते कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा
  • कांगड़ा के नगरोटा से कांग्रेस के रघुबीर सिंह बाली जीते
  • सुंदरनगर मंडी से भाजपा के राकेश जमवाल की 8,125 वोटों से जीत
  • चंबा भरमौर से भाजपा के डॉ. जनकराज की जीत
  • करसोग मंडी से #BJP के दीपराज कपूर बंथल की जीत
  • मंडी से BJP प्रत्याशी अनिल शर्मा ने हासिल की जीत
  • लाहौल स्पीति से कांग्रेस के रवि ठाकुर की जीत
  • BJP ने खोला खाता, सराज मंडी से जयराम ठाकुर जीते
  • कसौली से कांग्रेस के Vinod Sultanpuri की जीत
  • धर्मशाला काँगड़ा से कांग्रेस के Sudhir Sharma की जीत

रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

  • रुझानों में 33 सीटों से फिर आगे आई कांग्रेस, मुकाबला हो रहा कड़ा
  • चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार भाजपा और कांग्रेस 32-32 सीटों पर चल रही आगे
  • हमीरपुर विधानसभा की सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा को लीड मिलते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
  • रुझानों में आगे-पीछे चल रही कांग्रेस और बीजेपी, कड़ा हुआ मुकाबला
  • कड़ा हो रहा मुकाबला, रुझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
  • नाहन से अजय सोलंकी (कांग्रेस) 628 मतों से आगे
  • मुकाबला हो रहा शानदार, रुझानों में कांग्रेस 33 तो बीजेपी 32 सीटों पर आगे
  • सभी सीटों पर आए रुझान, 34 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस भी दे रही कांटे की टक्कर
  • सेकंड राउंड में शिलाई से हर्ष (कांग्रेस) आगे
  • रुझानों में 33 सीटों से आगे चल रही BJP, कांग्रेस को मिलती दिखाई दे रही 32 सीटें
  • पच्छाद (सिरमौर) रीना कश्यप (बीजेपी) आगे
  • रुझानों में आगे निकल रही कांग्रेस, मिल रही 33 सीटें, BJP को मिलती दिखाई दे रही 29 सीटें
  • हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस कर रही लीड
  • पहले राउंड की गणना में कुल्लू सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर 667 मतों से आगे
  • तेजी से आ रहे रुझान, 29 सीटों से आगे निकल रही कांग्रेस, BJP को मिलती दिखाई दे रही 26 सीटें
  • रुझान में 28 सीटों से आगे निकल रही कांग्रेस, BJP को मिलती दिखाई दे रही 24 सीटें
  • रुझानों में आगे निकली कांग्रेस, 22 सीटों से बनाई बढ़त, बीजेपी को मिलती दिखाई दे रही 20 सीटें
  • रूझानों में 6 सीटों से बीजेपी, 4 सीटों से कांग्रेस चल रही आगे
  • 68 विधानसभा सीटों पर मतगणना हुई शुरू

 

Latest News