नेशनल डेस्क : महाकुंभ में चर्चित हुए अभय सिंह, जिन्हें ‘आईआईटी बाबा’ के नाम से जाना जाता है, ने अब अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है। पहले लंबे बाल और दाढ़ी में दिखने वाले अभय सिंह अब एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका यह नया लुक चर्चा का विषय बन चुका है। जब उनसे उनके नए लुक के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी सोच को साझा किया और बताया कि वह समय-समय पर अपना लुक बदलते रहते हैं। आइए जानते है IIT बाबा के बारे में विस्तार से…
IIT बाबा का नया लुक
‘IIT बाबा’ के नाम से मशहूर अभय सिंह ने अपने लुक में बदलाव किया है। अब वह अपनी दाढ़ी और बाल कटवा चुके हैं और नया लुक अपनाया है। उनका कहना है कि वह हर दिन नया लुक अपनाते हैं और यही उनकी आदत है। जब एक न्यूज चैनल ने उनसे इस बदलाव के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “मैं समय-समय पर लुक बदलता हूं, शेविंग करता हूं और अपना लुक बदलता रहता हूं। मेरा हर दिन एक नया लुक होगा। कपड़ों से स्पिरिचुअलिटी (आध्यात्मिकता) नहीं मापी जा सकती है।”
जूना अखाड़े से निकाले जाने का कारण
अभय सिंह को कुछ समय पहले जूना अखाड़े से निकाले जाने का मामला सामने आया था। उन्हें अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण अखाड़े से बाहर किया गया था। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा था कि अभय सिंह साधु नहीं बने थे और वह सिर्फ स्वयंभू साधु बनकर घूम रहे थे। इस पर अभय सिंह का कहना था, “अगर अखाड़े ने मुझे आने से मना किया तो मैं वहां से चला गया। आखिरकार, वह उनकी प्रॉपर्टी है।”
IIT से संन्यासी बनने तक का सफर…
अभय सिंह ने एक वीडियो में खुद बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से अपनी पढ़ाई की थी और इसके बाद ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ में नौकरी की थी। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़कर संन्यासी बनने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका अखाड़े में जाने का उद्देश्य कुछ दिनों के लिए रुककर वहां के कामों को देखना था, लेकिन प्रसिद्धि मिलने के बाद चीजें गड़बड़ हो गईं। अभय सिंह का यह नया लुक और उनका जीवन एक प्रेरणा है, जो यह बताता है कि हर व्यक्ति को अपनी यात्रा के दौरान बदलाव करने का पूरा अधिकार है। चाहे वह लुक हो, जीवन की दिशा हो या फिर आध्यात्मिक यात्रा, वह अपनी पहचान खुद बना सकते हैं।