सिंचाई घोटाला मामला: पूर्व IAS केबीएस सिद्धू से होगी पूछताछ, विजिलेंस ने भेजा समन

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 1200 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले मामले में पंजाब के पूर्व IAS केबीएस सिद्धू को पूछताछ के लिए तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार केबीएस सिद्धू को अमेरिका से लौटने के बाद पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो पंजाब को.

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 1200 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले मामले में पंजाब के पूर्व IAS केबीएस सिद्धू को पूछताछ के लिए तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार केबीएस सिद्धू को अमेरिका से लौटने के बाद पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो पंजाब को 8 फरवरी तक केबीएस सिद्धू के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था। जिसके बाद अब दोबारा उन्हें समन भेज पेश होने के लिए कहा गया है।

पूछताछ के लिए बनाई गई है चार सदस्यीय टीम

बता दें कि विजिलेंस ने मामले की जांच और पूछताछ के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई है। इससे पहले विजिलेंस पूर्व IAS काहन सिंह पन्नू और पूर्व मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों से पूछताछ कर चुकी है। इतना ही नहीं विजीलैंस ब्यूरो ने सेवानिवृत्त अधिकारी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, लेकिन केबीएस सिद्धू ने इसे कोर्ट में चुनौती दी थी।

- विज्ञापन -

Latest News