1 अप्रैल तक हो सकती है नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई: नवजोत कौर सिद्धू

डेरा बस्सी (विनीत कपूर): नवजोत कौर सिद्धू आज अपनी कैंसर स्टेज 2 की सर्जरी करवाने डेरा बस्सी स्थित निजी अस्पताल पहुंची है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई 1 अप्रैल तक हो सकती है। इसके साथ ही नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर आरोप लगते हुए.

डेरा बस्सी (विनीत कपूर): नवजोत कौर सिद्धू आज अपनी कैंसर स्टेज 2 की सर्जरी करवाने डेरा बस्सी स्थित निजी अस्पताल पहुंची है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई 1 अप्रैल तक हो सकती है। इसके साथ ही नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार पर आरोप लगते हुए कहा, अमरिंदर सिंह और बादलों की साजिश के चलते ही नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल की सलाखों के पीछे हैं।

वैसे नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई छब्बीस जनवरी पर ही हो जानी थी लेकिन वो रिहाई नहीं हुई सीएम साहब ने तो मुझे नवजोत सिंह सिद्धू का करैक्टर सर्टिफिकेट भी नहीं दिया नहीं तो उस सर्टिफिकेट के आधार पर मैं राष्ट्रपति से नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई की अपील कर सकती थी। नवजोत सिंह सिद्धू जिस व्यक्ति की मौत के मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं उस व्यक्ति को तो सिद्धू ने हाथ तक नहीं लगाया।

अमृतपाल सिंह के मसले पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि इस मसले पर हम सरकार के साथ हैं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार को जो कदम उठाने चाहिए उसमें सरकार का सहयोग करना बनता है।

- विज्ञापन -

Latest News