Special News: क्यों बार-बार वंदे भारत ट्रेन को बनाया जा रहा है निशाना

Vande Bharat train: उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को राजस्थान के चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर सोनियाना और गंगरार के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, बदमाशों ने रेलवे ट्रेक पर पत्थर तथा लोहे की कड़ियां रख दिए थे। इस बीच वंदे भारत ट्रेन वहां से गुज़रने वाली थी। अचानक लोको.

Vande Bharat train: उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को राजस्थान के चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर सोनियाना और गंगरार के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, बदमाशों ने रेलवे ट्रेक पर पत्थर तथा लोहे की कड़ियां रख दिए थे। इस बीच वंदे भारत ट्रेन वहां से गुज़रने वाली थी। अचानक लोको पायलट की नज़र ट्रैक पर पर रखे गए पत्थरों पर पड़ी। लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए वंदे भारत ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान 10 मिनट तक वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही। अब रेलवे पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

शरारती तत्वों का कारनामा, 8 दिन में दूसरी बार हुई घटना
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ शरारती लोगों ने इस तरीके की हरकत की है। मामले की रेलवे पुलिस जांच कर रही है। वहीं जानकारी के अनुसार उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ 8 दिन में ये दूसरी घटना बताई जा रही है। कुछ दिन पहले ही ट्रेन पर एक युवक पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए थे। घटना गंगरार (भीलवाड़ा) के मेवाड़ कॉलेज के पास हुई थी।

15 सितंबर को भी वंदे भारत ट्रेन पर किया गया था पथराव 
15 सितंबर को गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मल्हौर रेलवे स्टेशन से गुजरते समय उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था जिसके कारण ट्रेन की चेयरकार बोगी सी-3 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। पथराव होने के बाद यात्रियों को जैसे ही भनक लगी वैसे ही अफरा-तफरी पूरे बोगी में मच गया। जिसके बाद आरपीएफ ने पथराव करने वालों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा चेक करवाये थे इसके बाद मामले की जांच की गई गई थी।

इससे पहले भी कई बार हो चुका है हमाला…
बीते दो माह में कई बार इस ट्रेन पर उपद्रवियों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आ रहा है। वहीं इस मार्ग पर जुलाई से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया गया है। बीते दो माह में कई बार इस ट्रेन पर उपद्रवियों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया था। जिसमें चार मामले आरपीएफ ने दर्ज किए हैं। जिसमें कुछ माह पहले पथराव होने के बाद जांच की गई तो पता चला कि स्थानीय गांव के कुछ ग्रामीणों की बकरियां ट्रेन की चपेट आने से हुई मौत के बाद इसी का बदला लेने के लिए ट्रेन पर पत्थर चलाए गए थे। गनीमत यह थी कि इस पथराव से किसी यात्री को उस वक्त चोट नहीं पहुंची थी।

कुछ ही दिनों पहले पीएम मोदी ने दी राजस्थान को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात…
बता दें कि 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर-जयपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है।

ये भी पढे़ं-Bihar caste census : प्रदेश की कुल आबादी में 63 प्रतिशत से अधिक ओबीसी और ईबीसी

- विज्ञापन -

Latest News