मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले को लेकर विवादों में घिरे बालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शैट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। आज सुबह तड़के ईडी की टीमों ने राज कुंद्रा और शिल्पा शैट्टी के दफ्तरों से लेकर घर और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई हैं। ईडी के अधिकारियों ने शिल्पा और राज कुंद्रा के ठिकानों से कई दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ईडी को पोर्न वीडियोग्राफी को लेकर जेल से अभी हाल में छूटे राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। ईडी के अधिकारी छापामारी के दौरान जहां दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले रहे हैं। वहीं पर अधिकारी दोनों पति-पत्नी राज कुंद्रा और अभिनेत्री शिल्पा शैट्टी से पूछताछ भी कर सकते हैं। सूत्रों के से पता चला है कि ईडी के अधिकारी राज कुंद्रा को अपनी कस्टडी में भी ले सकते हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़ा मामला
मामले में अलग-अलग ऐप्स व वेबसाइट्स पर अपलोड किया। इन वीडियो से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया। बता दें, राज कुंद्रा पर आरोप था कि उन्होंने गैरकानूनी पोर्न फिल्में बनाकर उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाला था। इस दौरान शिल्पा शेट्टी का नाम भी चर्चा में आया, लेकिन वे इस मामले में आरोपी उस वक्त नहीं थीं। अब ईडी की छापेमारी के बाद नए और अहम सबूत मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें आगे और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल जांच अभी जारी है।
2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था
आपको बताते चलें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी में ईल फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े। इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया। इसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लनि चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।।
पोर्नोग्राफी मामले में जेल में समय बिता चुके राज कुंद्रा ने वहां से रिहाई के बाद बतौर अभिनेता एक फिल्म में काम भी किया, जिसका नाम था यूटी 69। यह फिल्म उनकी 63 दिनों की आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी। यानी यह फिल्म राज कुंद्रा के एडल्ट फिल्म स्कैंडल पर हुई गिरफ्तारी पर आधारित थी।
2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की थी और अब उनकी शादी को 15 साल का समय बीत चुका है। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा और एक बेटा विआन राज कुंद्रा।