मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और BJP सरकार इस पर दाग लगाना चाहती है: CM केजरीवाल

ये नोटिस गैरकानूनी है। ये मुझे बदनाम करने चाहते हैं।

नई दिल्ली। शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में इस बात की सुगबुगाहट चल रही थी कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं ईडी ने आप द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के दावे को अफवाह बताया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई आबकारी घोटाला नहीं हुआ है, भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। कानूनी तौर पर वैध समन भेजा जाए तो सहयोग करूंगा।

हर उस सवाल का जवाब दिया, पर कहा कि पूछताछ के बहाने मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। ये नोटिस गैरकानूनी है। ये मुझे बदनाम करने चाहते हैं। यह सब बीजेपी राजनीति का मकसद है। बीजेपी मुझे लोकसभा चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है।

गिरफ्तारी की सुगबुगाहट को लेकर सीएम के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी

आम आदमी पार्टी के इस दावे के बाद कि प्रवर्तन निदेशालय गुरुवार को कथित उत्पाद शुल्क घोटाले में उन्हें गिरफ्तार कर सकता है, दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सीएम आवास पर तैनात पुलिसककर्मियों की संख्या दोगुनी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ताओं के यहां जुटने की आशंका है और किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कब-कब सीएम को ईडी का करना पड़ सामना

शराब नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अबतक कुल मिलाकर तीन बार नोटिस भेजा है। वहीं जानकारी के मुताबित पहला नोटिस 2 नवंबर को भेजा गया था, इसके बाद 21 दिसंबर को दूसरा नोटिस भेजा गया था। हालांकि, केजरीवाल दोनों ही बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद 3 जनवरी को जांच एजेंसी के सामने पेशी के लिए नोटिस गया। इस बार भी सीएम ने दिल्ली शराब नीति मामले में पेश होने से इनकार किया था। मगर उन्होंने जांच एजेंसी को एक लिखित जवाब भेजा। इसमें उन्होंने नोटिस को अवैध करार दिया।

वहीं भाजपा के दिल्ली प्रदेश ने कहा चोरी को भी इवेंट बनाना चाहते हैं आप नेता, घबराए केजरीवाल अब पीसी भी डिजिटल कर रहे हैं
आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा कि आप नेता चोरी को भी इवेंट बनाना चाहते हैं और केजरीवाल इतना घबराएं हुए हैं कि प्रेस कांफ्रेंस भी डिजीटल कर रहे हैं। वो मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता शोर मचा रहे हैं कि उनके मुख्यमंत्री कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। इन लोगों ने चोरी की है, भ्रष्टाचार भी किया है और अब ये हंगामा भी बरपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप नेता इस चोरी को भी इवेंट बनाना चाहते हैं और उनका यह व्यवहार शर्मनाक है। क्या जांच एजेंसी इन्हें बताकर आएगी, क्या जांच एजेंसी बताकर आती है।

- विज्ञापन -

Latest News