अदानी पोर्ट्स ने ओडिशा में 3350 करोड़ में गोपालपुर बंदरगाह खरीदा

गोपालपुर बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित है और इसकी क्षमता प्रति वर्ष 2 करोड़ टन (एमएमटीपीए) माल चढ़ाने-उतारने की है।

नयी दिल्ली: अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को कहा कि उसने ओडिशा में गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) के अधिग्रहण के लिए एसपी ग्रुप की 56 प्रतिशत हिस्सेदारी और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) की 39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के पक्के करार किए हैं।

एपीएसईजेड ने एक विज्ञप्ति में कहा,“इस अधिग्रहण में कंपनी का मूल्यांकन 3,080 करोड़ रुपये किया गया है । यह सौदा वैधानिक अनुमोदनों के मिलने और कुछ अन्य शर्तों के पूरा होने पर लागू होगा।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सौदे में कंपनी के वर्तमान मूल्यांकन के आधार पर किए जाने वाले भुगतान के अलावा अदानी समूह की कंपनी को साढ़े पांच वर्ष के उपरांत 270 करोड़ रुपये का भुगतान भी करना होगा। यह भुगतान विक्रेताओं के साथ सहमति के अनुसार कुछ शर्तों के पूरा होने पर देय होगा।


गोपालपुर बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित है और इसकी क्षमता प्रति वर्ष 2 करोड़ टन (एमएमटीपीए) माल चढ़ाने-उतारने की है। ओडिशा सरकार ने 2006 में जीपीएल को 30 साल की रियायत दी है और उससे दो बार दस-दस साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

गोपालपुर बंदरगाह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 के रास्ते कारोबार की दृष्टि से प्रमुख आंतरिक हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा है। यह बंदरगाह अपनी अगल रेल-लाइन के जरिएचेन्नई-हावड़ा मुख्य रेल लाइन से भी जुड़ा है।

- विज्ञापन -

Latest News