HDFC Life का March तिमाही का मुनाफा 358.66 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही का लाभ 358.66 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी। एचडीएफसी लाइफ ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 357.52 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी की.

नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही का लाभ 358.66 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी। एचडीएफसी लाइफ ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 357.52 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढक़र 21,426.40 करोड़ रुपये की हो गयी, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 16,054.94 करोड़ रुपये थी। एचडीएफसी लाइफ के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 1.90 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। हालांकि यह कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढक़र 1,360 करोड़ रुपये रहा।

- विज्ञापन -

Latest News