वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में Sensex और Nifty में आया उछाल

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेतों के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर में बाजार बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया।

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेतों के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर में बाजार बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 595.02 अंक उछलकर 72,696.71 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 181.85 अंक चढक़र 22,020.95 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर बढ़त में रहे। वहीं मारुति सुजुकी और नेस्ले के शेयर घाटे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान और हांगकांग भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे वहीं चीन का बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत बढक़र 86.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बुधवार को सेंसेक्स 89.64 अंक की बढ़त के साथ 72,101.69 अंक और निफ्टी 21.65 अंक चढक़र 21,839.10 अंक पर बंद हुआ था।

- विज्ञापन -

Latest News