ये हैं भारत के टॉप-5 एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड, कम फीस में देंगे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली: आज कल के दौर में सभी के पास क्रेडिट कार्ड हैं। ऐसे में अगर आप भी पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहें है और आप इसकी एन्युअल फीस को लेकर परेशान हैं

तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। हम आपको कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएँगे जो आपको कम फीस में ज्यादा फायदा देने वाले है।


# Paisabazaar ने कम फीस वाले एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है।

# Amazon Pay ICICI Bank Credit Card एक लाइफटाइम फ्री कार्ड है। इससे अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर ज्यादा फायदा मिलता है।

# SBI SimplyCLICK Credit Card की रिन्यूअल फीस ₹499 है।

# Swiggy HDFC Bank Credit Card की एनुअल फीस ₹500 है। इससे स्विगी से खाना मंगाना या राशन मंगाने पर ज्यादा फायदा होता है।

# Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card की एनुअल फीस ₹350 है।

# Axis Bank ACE Credit Card की एनुअल फीस ₹499 है।

- विज्ञापन -

Latest News