बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी शूटरों की मदद करने के आरोप में चार को गिरफ्तार किया

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने उधमपुर जिले के नानकमत्ता में कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद हमलावरों की मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की.

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने उधमपुर जिले के नानकमत्ता में कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद हमलावरों की मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में वांछित दो फरार आरोपियों (शूटरों) पर इनाम की राशि 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है। उत्तराखंड पुलिस ने कहा था कि वे मामले की बहुत बारीकी से जांच कर रहे हैं और आरोपियों की तलाश में उत्तर प्रदेश और पंजाब में छापेमारी कर रहे हैं।

28 मार्च को दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर की थी हत्या
कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले कथित हत्या के आरोप में पूर्व आईएएस अधिकारी हरबंश सिंह चुघ और दो अन्य, प्रीतम सिंह और बाबा अनूप सिंह के खिलाफ नानकमत्ता पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

- विज्ञापन -

Latest News