नयी दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा में शुक्रवार को एक फ्लैट में बेड के अंदर कंबल में लिपटा एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
पुलिस ने बताया कि मकान मालिक विवेकानंद मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मिश्र की उम्र 55 से 60 साल के बीच बताई है। पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच होगी और अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि विवेक विहार थाने को इलाके में डीडीए फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बयान में कहा, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे घर अंदर से बंद मिला और पिछले दरवाजे के पास खून के निशान थे। उन्होंने बताया कि परिसर खोलने पर बेड के अंदर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जो कंबल में लिपटा हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि महिला शादीशुदा थी, क्योंकि उसने लाल चूड़ियां पहन रखी थीं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या दो से तीन दिन पहले हुई प्रतीत होती है। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मिश्र बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार दोपहर को फ्लैट में आया था।पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच जारी है।