बिग बॉस17: सुशांत संग ब्रेकअप की कहानी को लेकर अंकिता हुई ट्रोल, फैंस ने लिखा: ‘बेशरम औरत’

मुंबई: ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को घर के सदस्य मुनव्वर फारुकी के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बातें करते हुए देखा गया। जिसमें अंकिता ने पहली बार नेशनल टीवी पर सुशांत सिंह राजपूत से हुए ब्रेकअप के बारे में कई खुलासे किये। बता दें के एक्ट्रेस ने.

मुंबई: ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को घर के सदस्य मुनव्वर फारुकी के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बातें करते हुए देखा गया। जिसमें अंकिता ने पहली बार नेशनल टीवी पर सुशांत सिंह राजपूत से हुए ब्रेकअप के बारे में कई खुलासे किये। बता दें के एक्ट्रेस ने 2010 में शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर सुशांत को डेट करना शुरू किया था और सात साल बाद ब्रेकअप कर लिया। शो में अंकिता मुनव्वर के साथ गार्डन एरिया में घूमती और अपने पुराने रिश्ते पर चर्चा करती नजर आई।

अंकिता को मुनव्वर से कहते हुए सुना गया, ‘‘वो एक दम रात में गायब हो गया। सफलता मिल रही थी तो लोग उसके कान भर रहे थे।’अभिनेत्री ने बताया कि सुशांत ने ब्रेकअप का कोई कारण नहीं बताया था और चीजें एक ही रात में बदल गईं।अंकिता ने यह भी साझा किया कि जब उसने उसकी आंखों में देखा तो उसे एहसास हुआ कि वहां कोई प्यार नहीं था और तभी उसे लगा कि यह सब खत्म हो गया है।मुनव्वर और अंकिता ने उनकी मौत के बाद उन्हें मिली ट्रोलिंग के बारे में भी बात की।

जिस पर, उन्-होंने कहा कि वह उस व्यक्ति के बारे में बात करना चाहती थी जिसे वह जानती थी और जिसके साथ वह इतने लंबे समय से थी और उसे इसकी परवाह नहीं थी कि दूसरे क्या सोचते हैं। लेकिन ऐसे में फैंस एक्टर के फैंस अंकिता पर काफी बढ़क गए हैं और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: कितनी बेशर्म औरत है। अटेंशन पाने के लिए कितनी चीप हरकत की है। दूसरे ने लिखा- ये औरत सुशांत का नाम लेकर विक्टिम कार्ड खेल रही है, ताके सिम्पथी मिल सके। अन्य ने लिखा: सुशांत की मौत के बाद ही इसे गेम में आगे बढ़ने के लिए उसका नाम यूज करना है। इसी के साथ और भी कई लोगों ने अंकिता तो काफी ट्रोल किया है।

- विज्ञापन -

Latest News