मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने मराठी सिनेमा में रखा कदम

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोडय़ूसर साजिद नाडियाडवाला अब मराठी सिनेमा में हाथ आजमाएंगे। इसको लेकर उन्होंने सह्याद्रि फिल्म्स की तेजस्विनी पंडित के साथ सहयोग किया है।

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोडय़ूसर साजिद नाडियाडवाला अब मराठी सिनेमा में हाथ आजमाएंगे। इसको लेकर उन्होंने सह्याद्रि फिल्म्स की तेजस्विनी पंडित के साथ सहयोग किया है।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटर्स के साजिद नाडियाडवाला ने एक विशेष सहयोग के लिए वर्धा नाडियाडवाला के नेतृत्व में जोफिल एंटरप्राइज और तेजस्विनी पंडित द्वारा निर्देशित सह्याद्रि फिल्म्स के साथ सहयोग कर मराठी सिनेमा में कदम रखा।

सहयोग के बारे में बात करते हुए निर्माता वर्धा नाडियाडवाला ने कहा, ‘‘मेरा भूमि, संस्कृति और भाषा से गहरा संबंध है, यह हमारा घर है। तेजस्विनी पंडित के साथ हुए सहयोग से हम खुश हैं। हमारा लक्ष्य दर्शकों को नए दृष्टिकोण और गहरी प्रभावशाली कहानियां पेश करना है।’

वर्धा ने आगे कहा, ‘हम मराठी सिनेमा के बारे में तेजस्विनी की अंतर्दृष्टि के साथ अपनी अपेक्षाओं को पार करना चाहते हैं, और साथ ही शानदार और समृद्ध मराठी सिनेमा में इस नई यात्र की शुरुआत करते हुए हम आपके प्यार और आशीर्वाद की आशा करते हैं।‘

टीम दर्शकों को एक नई यात्र पर ले जाने के लिए तैयार है।

इस बारे में बात करते हुए निर्माता तेजस्विनी पंडित ने कहा, ’मराठी सिनेमा अपने प्रतिभाशाली अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के लिए जाना जाता है जिन्होंने दर्शकों को यादगार कंटेंट दिया है। हालांकि, मराठी फिल्मों में भव्यता और मार्केटिंग की कमी रही है।’

उन्होंने कहा कि अब मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर हम चीजों को बदलने पर काम करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News