आईजीटी 10: ‘रागा फ्यूजन’ के परफॉर्मेंस को देख हैरान रह गई फराह खान, कहा- ‘मेरे रोंगटे खड़े हो गए’

नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के अपकमिंग एपिसोड में रागा फ्यूजन ‘तू ही रे’ और ‘सुन रे साकी’ पर शानदार परफॉर्मेंस देंगे। टैलेंट रियलिटी शो अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में भारतीय रेलवे की अविश्वसनीय विरासत को श्रद्धांजलि देगा। एपिसोड को स्पेशल बनाने वाली निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान शो में आएंगी, जो जज पैनल में बादशाह.

नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के अपकमिंग एपिसोड में रागा फ्यूजन ‘तू ही रे’ और ‘सुन रे साकी’ पर शानदार परफॉर्मेंस देंगे। टैलेंट रियलिटी शो अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में भारतीय रेलवे की अविश्वसनीय विरासत को श्रद्धांजलि देगा। एपिसोड को स्पेशल बनाने वाली निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान शो में आएंगी, जो जज पैनल में बादशाह और किरण खेर के साथ शामिल होंगी।

रागा फ्यूजन में जयंत पटनायक (लुधियाना), अजय तिवारी (मध्य प्रदेश), अमृतांशु दत्ता (पटना) और हर्षति शंकर (पटना) शामिल हैं, ‘तू ही रे’ और ‘सुन रे साकी’ की परफॉर्म करेंगे।फराह ने उनके परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर कहा, ’यह वास्तव में अमेजिंग था। परफॉर्मेंस के बीच में मैं बादशाह से कहती रही कि मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं। बादशाह पूरे समय यह कहते रहे कि यह हमारा टैलेंट है। इसकी शुरुआत परफॉर्मेंस के रूप में हुई लेकिन अंत में यह एक रॉक कॉन्सर्ट में बदल गया। वाह…।‘

रागा फ्यूजन को शो में भारतीय रेलवे संगीतकारों का भी समर्थन मिला। रागा फ्यूजियन के हर्षति शंकर का ग्रुप से एक विशेष संबंध है क्योंकि उनके पिता भी भारतीय रेलवे संगीतकारों के सदस्य हैं।शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी के विशेष अनुरोध पर हर्षति और उनके पिता ‘प्यार का नगमा है’ की भावपूर्ण बांसुरी प्रस्तुति देकर अपने संगीत तालमेल का प्रदर्शन करेंगे।’इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 सोनी पर प्रसारित होता है।

- विज्ञापन -

Latest News