Cambodia के PM Hun Sen तीन सप्ताह में देंगे इस्तीफा, बेटे को सौपेंगे सत्ता

नोम पेन्हः दशकों से कंबोडिया की सत्ता पर आसीन प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा है कि वह तीन सप्ताह में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और अपने सबसे बड़े बेटे हुन मानेत को सत्ता सौंप देंगे। प्रधानमंत्री हुन सेन ने बुधवार को यह घोषणा उस वक्त की जब उनकी पार्टी ‘कंबोडियन पीपुल्स पार्टी’ ने.

नोम पेन्हः दशकों से कंबोडिया की सत्ता पर आसीन प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा है कि वह तीन सप्ताह में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और अपने सबसे बड़े बेटे हुन मानेत को सत्ता सौंप देंगे। प्रधानमंत्री हुन सेन ने बुधवार को यह घोषणा उस वक्त की जब उनकी पार्टी ‘कंबोडियन पीपुल्स पार्टी’ ने सप्ताहांत में हुए चुनाव में मुख्य विपक्षी दल का लगभग सूपडा साफ करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि पश्चिमी देशों तथा अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि न तो ये चुनाव स्वतंत्र हैं और न ही निष्पक्ष।

हुन सेन पिछले 38 वर्षों से देश की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने चुनाव से पहले ही घोषणा की थी कि वे अपने बड़े बटे हुन मानेत को कमान सौंप देंगे। हुन मानेत फिलहाल देश की सेना के प्रमुख हैं और उन्होंने रविवार को हुए चुनाव में पहली बार संसदीय सीट पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री हुन सेन ने टेलीविजन में दिए अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने शाह नोरोडोम सियाहमनी को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है तथा शाह ने उन्हें इसकी मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि एक बार राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग चुनाव पर अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश कर दे, इसके बाद उनके बेटे को प्रधानमंत्री पद सौंपा जाएगा। रविवार को हुए चुनाव में सेन की पार्टी सीपीपी ने 125 सीट में से 120 सीटें जीती थीं। उन्होंने यह भी कहा है कि नई सरकार 22 अगस्त को गठित की जाएगी और उसमें कई शीर्ष मंत्री पद नई पीढ़ी के लोगों को दिए जाएंगे। भले ही हुन सेन प्रधानमंत्री पद से हट रहे हैं लेकिन कंबोडिया को चलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बरकरार रहने की व्यापक उम्मीद है।

- विज्ञापन -

Latest News