चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को 8वें चीन-रूस मेले को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की समान कोशिशों में चीन-रूस सम्बंध आगे बढ़ रहे हैं और सहयोग की ठोस उपलब्धियों से दोनों देशों की जनता को कल्याण मिल रहा है। वर्तमान वर्ष चीन-रूस राजनयिक संबंध की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। नये ऐतिहासिक प्रारंभिक स्थल पर खड़े होकर चीन रूस संबंध नये ऐतिहासिक मौका का सामना कर रहा है और उसके विकास का उज्ज्वल भविष्य होगा ।
शी ने अपने संदेश में बल दिया कि चीन-रूस मेला अब द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने का अहम मंच है। आशा है कि दोनों देशों के विभिन्न जगत इस मेले के मौके का लाभ उठाते हुए गहरा आदान-प्रदान कर मौका साझा करेंगे और एक साथ द्विपक्षीय पारस्परिक लाभ वाले सहयोग के लिए योगदान देंगे और नये युग में चीन-रूस सर्वांगीण रणनीतिक समंव्य साझेदारी में नयी शक्ति डालेंगे।
8वें चीन-रूस मेले का मुख्य विषय सहयोग,पारस्परिक विश्वास और मौका है जो चीनी वाणिज्य मंत्रालय,हेलोंगच्यांग प्रांत सरकार,रूसी आर्थिक विकास मंत्रालय और रूसी उद्योग व व्यापार मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है और उस दिन हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन में उद्घाटित हुआ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)