सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपा भारत का यह पड़ोसी देश, नींद से जाग घरों से बाहर भागे लोग

इंटरनेशनल डेस्क: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के उत्तर पूर्व हिस्से में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने पर लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और इसका केन्द्र शान राज्य के केंग तुंग शहर से लगभग 76 किलोमीटर दक्षिण.

इंटरनेशनल डेस्क: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के उत्तर पूर्व हिस्से में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने पर लोग डरकर अपने घरों से बाहर आ गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और इसका केन्द्र शान राज्य के केंग तुंग शहर से लगभग 76 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। यह इलाका चीन, लाओस और थाईलैंड की सीमाओं के निकट है।

 

भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप के झटके थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर और लोकप्रिय पर्यटक स्थल चियांग माई में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है भूकंप के झटके तड़के सुबह लगे तब लोग गहरी नींद में थे हालांकि शोर मचने पर लोग घरों से बाहर भागे।

 

इससे पहले 15 नवंबर को पाकिस्तान में तड़के सुबह 5.35 बजे जोरदार भूकंप आया था, जिससे लोग सहम उठे थे। नेशनल सेंटर फर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जिसके झटके लोगों ने कुछ सेकेंड तक महसूस किए।

- विज्ञापन -

Latest News