चीन में रोजगार की स्थिति है स्थिर

चीनी मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने 26 अक्तूबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इस साल की पहली तीन तिमाहियों में चीन में रोजगार की स्थिति स्थिर बनी रही। आंकड़ों के अनुसार जनवरी से सितंबर तक पूरे चीन के शहरों और कस्बों में 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार नई नौकरियां पैदा.

चीनी मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने 26 अक्तूबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इस साल की पहली तीन तिमाहियों में चीन में रोजगार की स्थिति स्थिर बनी रही।

आंकड़ों के अनुसार जनवरी से सितंबर तक पूरे चीन के शहरों और कस्बों में 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार नई नौकरियां पैदा हुईं। सितंबर में शहरी बेरोजगारी दर 5 प्रतिशत रही।

इस साल के पहले नौ महीनों में जमीनी स्तर के विभागों में काम करने के लिए विश्वविद्यालय के 42 हजार स्नातकों की भर्ती की गई। सितंबर तक 3 करोड़ 29 लाख 70 हजार गरीबी से बाहर निकलने वालों को नौकरी मिली।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News