जापान के पूर्व शिक्षा मंत्री ने सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर लगाया तानाशाही का आरोप

जापान के पूर्व शिक्षा मंत्री रयू शियोनोया ने पार्टी नेताओं पर तानाशाही प्रबंधन तरीकों को अपनाने का आरोप लगाया है

टोक्यो: जापान के पूर्व शिक्षा मंत्री रयू शियोनोया ने पार्टी नेताओं पर तानाशाही प्रबंधन तरीकों को अपनाने का आरोप लगाया है और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से कि कबैक घोटाले की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया है। इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि श्री शियोनोया को गुरुवार को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News