बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए Mall के शीशे साफ करना लड़की काे पड़ा भरी, 22वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

हांगकांग : पंजाब के लुधियाना की 22 वर्षीय युवती की हांगकांग में मौत हो गई हैं, दरअसल, युवती एक मॉल में काम करती थी। वह सेफ्टी बेल्ट लगाए बिना मॉल के शीशे साफ कर रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 22वीं मंहजिल से नीचे गिर गई। लड़की के गिरते ही लोगों.

हांगकांग : पंजाब के लुधियाना की 22 वर्षीय युवती की हांगकांग में मौत हो गई हैं, दरअसल, युवती एक मॉल में काम करती थी। वह सेफ्टी बेल्ट लगाए बिना मॉल के शीशे साफ कर रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 22वीं मंहजिल से नीचे गिर गई। लड़की के गिरते ही लोगों ने तुरंत पुलिस बुलाई और उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही युवती की मौत हो गई।

मृतका युवती की पहचान जगराओं के भम्मीपुरा गांव निवासी किरणजोत कौर के रूप में हुई है। बेटी किरणजोत कौर की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि बेटी का शव भारत लाया जा सके।

किरणजोत कौर के भाई रवि ने कहा कि किरणजोत घरेलू सहायिका के रूप में काम करने के लिए लगभग साढ़े चार महीने पहले हांगकांग गई थी। उसने कहा कि वह एक पंजाबी परिवार के साथ घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। रवि ने कहा, “गुरुवार को, हमें बताया गया कि वह खिड़की के शीशे साफ कर रही थी, तभी फिसल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति ने किरणजोत को हांगकांग में घरेलू सहायिका की नौकरी करने के लिए मजबूर किया था। रवि ने कहा, “वह कंप्यूटर में डिप्लोमा धारक थी, लेकिन बेरोजगार थी। उसने परिवार की मदद के लिए हांगकांग में नौकरी की। वहां वह महीने में लगभग 25 हजार कमा रही थी।” किरणजोत के परिवार में बूढ़े माता-पिता हैं। उसकी मां जसवीर कौर पंचायत सदस्य हैं, जबकि पिता जसवंत सिंह किसान हैं।

- विज्ञापन -

Latest News