गैस सिलेंडर फटने से झुलसे नेपाली कांग्रेस के नेता चंद्र भंडारी को मुंबई ले जाया गया

काठमांडू: अपने आवास पर सिलेंडर गैस विस्फोट के बाद गंभीर रूप से झुलसे नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्र भंडारी को बेहतर उपचार के लिए बृहस्पतिवार को विमान से मुंबई ले जाया गया। भंडारी (61) और उनकी मां बुधवार रात उस समय झुलस गए थे जब सांसद के आवास पर रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट.

काठमांडू: अपने आवास पर सिलेंडर गैस विस्फोट के बाद गंभीर रूप से झुलसे नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्र भंडारी को बेहतर उपचार के लिए बृहस्पतिवार को विमान से मुंबई ले जाया गया। भंडारी (61) और उनकी मां बुधवार रात उस समय झुलस गए थे जब सांसद के आवास पर रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भंडारी की मां हरिकला अधिकारी का बृहस्पतिवार को काठमांडू के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया जबकि भंडारी को आगे के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से मुंबई के नेशनल स्किन बर्न अस्पताल ले जाया गया क्योंकि वह 25-30 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट में भंडारी के निजी सचिव भुवन भुसाल के हवाले से कहा गया है कि उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर उन्हें विदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं वाले स्वास्थ्य संस्थान में ले जाने की सिफारिश की है।
उन्होंने बताया कि विमान में चिकित्सा सहायता के लिए छह सदस्यीय मेडिकल दल भी सवार है।

- विज्ञापन -

Latest News