PM Modi ने यूनानी राष्ट्रपति से कहा- Chandrayaan-3 की सफलता संपूर्ण मानवता की जीत

एथेंसः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू से कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता केवल भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की जीत है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान अभियान की सफलता पर यूनानी राष्ट्रपति की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताया। मोदी ने 15वें ब्रिक्स शिखर.

एथेंसः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू से कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता केवल भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की जीत है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान अभियान की सफलता पर यूनानी राष्ट्रपति की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताया। मोदी ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका से यूनान की राजधानी पहुंचने के बाद राष्ट्रपति से मुलाकात की हैं।

दोनों नेताओं ने भारत-यूनान मित्रता को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की हैं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एथेंस में राष्ट्रपति कैटरीना साकेलारोपोउलू से मिलकर खुश हूं। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की जो भारत-यूनान मित्रता को मजबूत करेंगे। हमने सतत विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को बधाई दी।’’ भारत के सफल चंद्रमा मिशन के लिए सकेलारोपोउलू की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘चंद्रयान-3 की सफलता केवल भारत की जीत नहीं है, यह पूरी मानव जाति की जीत है।’’

उन्होंने कहा, कि ‘चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के निष्कर्षों से पूरी वैज्ञनिक बिरादरी और मानव जाति को मदद मिलेगी।’’ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के महत्वाकांक्षी चंद्रयान-3 मिशन के बुधवार को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया और इस अज्ञत सतह पर उतरने वाला पहला देश बन गया। वह उन चार देशों के एक विशिष्ट क्लब में भी शामिल हो गया जो अब तक चांद की सतह पर साफ्ट लैंडिंग कराने में सफल हुए हैं । इनमें पूर्ववर्ती सोवियत संघ, अमेरिका और चीन शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सकेलारोपोउलू के बीच चर्चा में लोकतंत्र के साझा मूल्यों, चंद्रयान मिशन की सफलता, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, भारत की जी-20 अध्यक्षता और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा हुई। एक अन्य पोस्ट में मोदी ने उन्हें ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ देने के लिए यूनान की राष्ट्रपति सकेलारोपोलोउलू और सरकार तथा जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘यह दिखाता है कि यूनान के लोगों के मन में भारत के प्रति कितना सम्मान है।’’

विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि यह भारत-यूनान साझेदारी की ताकत को दर्शाने वाला एक विशेष सम्मान है।’’ इससे पहले ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का एथेंस में उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। तिरंगा थामे वहां खड़े कई लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली, उनसे ऑटोग्राफ लिए तथा उनसे हाथ भी मिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूनान में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूनान की यह पहली यात्रा है।

- विज्ञापन -

Latest News