चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के उप प्रमुख शंग लाईयुन ने 16 अप्रैल को राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में इस साल की पहली तिमाही में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का परिचय दिया।
प्रारंभिक लेखांकन के अनुसार पहली तिमाही में चीन में जीडीपी 296 खरब 29 अरब 90 करोड़ युआन (लगभग 3,418 खरब रुपये) रही। स्थिर कीमत पर गणना की जाए, तो गत वर्ष की समान अवधि से 5.3 प्रतिशत अधिक है और पिछले साल की चौथी तिमाही की तुलना में 1.6 फीसदी ज्यादा है।
उद्योग के लिहाज से देखा जाए, तो प्राथमिक उद्योग के उत्पादन मूल्य में हुई वृद्धि 11 खरब 53 अरब 80 करोड़ युआन (लगभग 133 खरब रुपये) रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3.3 प्रतिशत अधिक है। वहीं, द्वितीय उद्योग और तृतीय उद्योग के उत्पादन मूल्य में हुई वृद्धि क्रमशः 109 खरब 84 अरब 60 करोड़ युआन (लगभग 1,267 खरब रुपये) और 174 खरब 91 अरब 50 करोड़ युआन (लगभग 2,018 खरब रुपये) रही, जिनकी वृद्धि दर क्रमशः 6 प्रतिशत और 5 प्रतिशत थी।
बताया जाता है कि पहली तिमाही में पूरे चीन में सालाना आय दो करोड़ युआन से अधिक वाले राजकीय औद्योगिक उद्यमों के उत्पादन मूल्य में हुई वृद्धि गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.1 फीसदी ज्यादा रही। उच्च तकनीक विनिर्माण उद्यमों के उत्पादन मूल्य में हुई वृद्धि 7.5 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की चौथी तिमाही से 2.6 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल जनवरी और फरवरी में सालाना आय दो करोड़ युआन से अधिक वाले राजकीय औद्योगिक उद्यमों का कुल लाभ 9 खरब 14 अरब 10 करोड़ युआन (करीब 105 खरब रुपये) रहा, जिसकी वृद्धि दर 10.2 प्रतिशत है।
वहीं, पहली तिमाही में सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 120 खरब 32 अरब 70 करोड़ युआन (करीब 1,388 खरब रुपये) रही, जिसकी वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत है। सेवा खुदरा बिक्री पिछले साल की इसी अवधि से 10 फीसदी ज्यादा रही। माल का कुल आयात-निर्यात 101 खरब 69 अरब 30 करोड़ युआन (करीब 1,173 खरब रुपये) रहा, जिसकी वृद्धि दर 5 प्रतिशत है।
कुल मिलाकर देखा जाए, तो चीन में उत्पादन आवश्यकता सतत रूप से बढ़ी। उच्च गुणवत्ता वाले विकास में नयी प्रगति हासिल हुई। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति कायम रही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)