विज्ञापन

Syria की राजधानी दमिश्क फिर धमाकों से दहली

दमिश्कः सरकारी मीडिया और स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी हैं, कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार तड़के धमाकों की कई आवाजें सुनी गईं। फिलहाल किसी सरकारी अधिकारी ने हमले के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अतीत में हुए इस प्रकार के हमलों को इजराइली हवाई हमले करार दिया जाता रहा.

- विज्ञापन -

दमिश्कः सरकारी मीडिया और स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी हैं, कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार तड़के धमाकों की कई आवाजें सुनी गईं। फिलहाल किसी सरकारी अधिकारी ने हमले के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अतीत में हुए इस प्रकार के हमलों को इजराइली हवाई हमले करार दिया जाता रहा है।

इससे पहले इस प्रकार की हालिया घटना सात अगस्त को हुई थी। उस समय सीरिया की सरकारी मीडिया ने अपनी एक खबर में कहा था कि इजराइली हवाई हमलों में राजधानी दमिश्क के आस-पास के इलाकों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में सीरियाई सेना के चार सैनिक मारे गए थे।

निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जव्रेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि उन हमलों में हथियारों और शस्तगारों को निशाना बनाया गया था। साथ ही इनका निशाना ईरान सर्मिथत लड़ाके भी थे। इजराइल ने हाल के वर्षों में सीरिया में सरकारी कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए सैंकड़ों हमले किए हैं, लेकिन उसने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उसने हमले किए हैं।

Latest News