हांगचो एशियाई गेम्स का इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी स्टेडियम स्टेट ऑफ द आर्ट हैं- विनोद कुमार तिवारी, डीजी (कार्यवाहक), ओसीए

  हांगचो एशियाई खेलों के लिए बना इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी स्टेडियम स्टेट ऑफ द आर्ट हैं, ये कहना है एशियाई ओलंपिक परिषद यानी ओसीए (ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया) के कार्यवाहक महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) विनोद कुमार तिवारी का। एशियन गेम्स की तैयारियों की शुरुआत के बारे में एक खास बातचीत के दौरान विनोद कुमार तिवारी बताते.

 

हांगचो एशियाई खेलों के लिए बना इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी स्टेडियम स्टेट ऑफ द आर्ट हैं, ये कहना है एशियाई ओलंपिक परिषद यानी ओसीए (ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया) के कार्यवाहक महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) विनोद कुमार तिवारी का। एशियन गेम्स की तैयारियों की शुरुआत के बारे में एक खास बातचीत के दौरान विनोद कुमार तिवारी बताते हैं कि जब वे आकलन (ईवेल्यूएशन) समिति के सदस्य और कोर्डिनेटर के रुप में 2015 में गेम्स की जिम्मेदारी अलॉट हुई थी तो वे पहली बार हांगचो आए थे।

उसके बाद से वे रेग्युलर हांगचो विज़िट करते रहे हैं। विनोद कुमार तिवारी बताते हैं कि बहुत ही उम्दा इंफ्रास्ट्रक्चर है, स्टेडियम, एथलीट्स विलेज, मुख्य मीडिया सेंटर, इंटरनेशनल ब्राडकास्टिंग सेंटर सभी स्टेट आफ द आर्ट है। वे बताते हैं कि एथलीट्स को परफार्म करने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई है। इस बार एशियाई खेलों के बारे में रिकार्ड ये है कि किसी भी खेल आयोजन में हिस्सेदारी लेने वाले सबसे ज्यादा एथलीट यानी 12 हज़ार से ज्यादा एथलीट्स इन गेम्स में हिस्सेदारी ले रहे हैं।

इस बारे में ओसीए के कार्यवाहक डीजी विनोद कुमार तिवारी बताते हैं कि साईज़ में ये एशियन गेम्स अभी तक का सबसे बड़ा गेम्स है। 12 हज़ार से ज्यादा एथलीट्स हैं और ऑफिशियल्स मिलाकर कुल करीब 19000 लोग हो जाते हैं। विनोद तिवारी बताते हैं कि एशिया में कुल 45 देश हैं और सभी 45 देश हांगचो एशियाई खेलों में हिस्सेदारी कर रहे हैं। वे बताते हैं कि इस बार उन्हें खेल की तैयारियों में ज्यादा समय मिल गया इसलिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

वे बताते हैं कि एथलीटों को सबसे बेस्ट माहौल दिया जा रहा है हिस्सेदारी करने के लिए। वे बताते हैं कि एथलीटों को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं होगी और पूरी कोशिश रही है कि बेस्ट एनवायरमेंट दिया जाए ताकि एथलीट हाई स्टैंडर्ड पर परफॉर्मेंस कर सकें। इस बार हांगचो एशियाई खेलों में आयोजनकर्ताओं की तैयारी पर विनोद तिवारी बताते हैं कि बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं, कई सारी गाड़ियां और बसों का इंतजाम किया गया है। वे बताते हैं कि वे रोज़ सुबह मीटिंग में होते हैं और इस बार कोई भी शिकायत सुनने को नहीं मिली है।

इस बार दक्षिण पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो को 19वें एशियाई खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। इस वेन्यू की सबसे अच्छी बात के बारे में बताते हुए विनोद कुमार तिवारी कहते हैं कि ये सिटी बहुत खूबसूरत है और यहां की रोड़ भी बहुत सुंदर है। साथ ही वे बताते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर इतना अच्छा बनाया गया है, सभी वेन्यू और गेम्स विलेज बहुत फर्स्ट क्लास है। साथ ही वे बताते हैं कि मीडिया के लिए मेन प्रेस सेंटर और इंटरनेशनल ब्राडकास्ट सेंटर में काम करने की जगह बहुत अच्छी है और पूरी तरह से स्टेट आफ द आर्ट है।

वे उम्मीद जताते हैं कि ये सर्वोत्तम (वन आफ द बेस्ट) एशियन गेम्स होना चाहिए। विनोद कुमार तिवारी बताते हैं कि हांगचो की आयोजन समिति ने इन गेम्स को आयोजन करने और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे मैन लोटस स्टेडियम हो या गेम्स विलेज या फिर हॉकी का अम्ब्रेला स्टेडियम और शूटिंग रेंज सभी स्टेट आफ द आर्ट हैं और हरेक स्पोर्ट के लिए बहुत बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर दिया गया है।

(रिपोर्टर—विवेक शर्मा)

- विज्ञापन -

Latest News