‘फ्लाइट में घोड़ा है…’, पायलट ने कराई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, मची खलबली

इंटरनेशनल डेस्क: आपने अक्सर सुना होगा कि फ्लाइट में किसी गड़बड़ी, तकनीकी खराबी के कारण या फिर किसी यात्री की तबीयत खराब होने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है। हाल ही में जिन हालातों में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी वो हैरान करने वाला था।   न्यूयॉर्क से बेलजियम के लिए रवाना.

इंटरनेशनल डेस्क: आपने अक्सर सुना होगा कि फ्लाइट में किसी गड़बड़ी, तकनीकी खराबी के कारण या फिर किसी यात्री की तबीयत खराब होने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है। हाल ही में जिन हालातों में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी वो हैरान करने वाला था।

 

न्यूयॉर्क से बेलजियम के लिए रवाना हुए Boeing 747 कार्गो विमान ने अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कॉन्टैक्ट किया और कहा कि फ्लाइट में एक घोड़ा अपने स्टाल से खुल गया है और हम उसे नहीं बांध पा रहे हैं, हमें जल्दी वापस लौटना होगा। पायलट ने कहा कि ‘जी सर हम कार्गो प्लेन हैं. हमारे पास प्लेन में एक जानवर है, एक घोड़ा. वह अपने स्टाल से खुल गया है, हमें फ्लाइंग में कोई परेशानी है लेकिन हम उसे वापस नहीं बांध पा रहे और हमें न्यूयॉर्क वापस लौटना होगा, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

 

यहां बता दें कि यह प्लेन कोई पैसेंजर प्लेन नहीं बल्कि कार्गो यानि मालवाहक प्लेन था जिसमें घोड़ों को ले जाया जाना आम है। कार्गो प्लेन में एक घोड़ा खुल जाने से फ्लाइट में तनाव की स्थिति बन गई थी, उस समय विमान 31,000 फीट की ऊंचाई पर था जिस कारण विमान को मजबूरन मोड़ना पड़ा और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के समय पायलट ने यह भी कहा कि जब विमान न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर उतरेगा तो एक पशुचिकित्सक जरूर वहां मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News