वियतनाम में बिजली का करंट लगने से तीन की मौत

वियतनाम के दक्षिणी प्रांत एन गियांग में बिजली के करंट

हनोई: वियतनाम के दक्षिणी प्रांत एन गियांग में बिजली के करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने सोमवार सुबह बताया कि मृतकों में चौ फु जिले का निवासी एक व्यक्ति (51), उसकी पत्नी (45) और पुत्री (सात) शामिल हैं।

- विज्ञापन -

Latest News