शी चिनफिंग ने फ्रांस के मेरिएक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष दंपति से की मुलाकात

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 अप्रैल को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में फ्रांस के मेरिएक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष एलेन मेरिएक्स और उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान, शी ने मेरिएक्स दंपति और मेरिएक्स फाउंडेशन द्वारा लंबे समय से चीन-फ्रांस संबंधों के विकास और चीनी स्वास्थ्य कार्यों के लिए देखभाल और समर्थन की.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 अप्रैल को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में फ्रांस के मेरिएक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष एलेन मेरिएक्स और उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान, शी ने मेरिएक्स दंपति और मेरिएक्स फाउंडेशन द्वारा लंबे समय से चीन-फ्रांस संबंधों के विकास और चीनी स्वास्थ्य कार्यों के लिए देखभाल और समर्थन की सराहना की है। 

उन्होंने बल देते हुए कहा कि वर्तमान दुनिया सदी के अभूतपूर्व परिवर्तन का सामना कर रही है, और उथल-पुथल के काल से गुजर रही है। मानव जाति को न केवल कोविड-19 महामारी जैसी स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटना है, बल्कि फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष और यूक्रेन संकट जैसे भू-राजनीतिक संघर्षों का भी सामना करना पड़ता है। चीन हमेशा युद्ध के बजाय शांति की वकालत करता है, और युद्ध को समाप्त करने, शांति को बढ़ावा देने और मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने का आह्वान करता है।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि इस वर्ष चीन और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। पिछले 60 वर्षों में, पीढ़ी-दर-पीढ़ी के लोग चीन-फ्रांस संबंधों को आगे बढ़ाते हैं और विकसित करते हैं, दोनों देशों के बीच मित्रता मजबूत हो गई है। चीन इस मित्रता को महत्व देता है और फ्रांस के साथ मिलकर आपस में उच्च स्तरीय आवाजाही को और मजबूत करना और आदान-प्रदान व सहयोग को घनिष्ठ करना चाहता है ताकि चीन-फ्रांस संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाया जा सके।

इसके अलावा, मुलाकात में शी ने यह भी कहा कि लंबे समय से चीन और फ्रांस ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिलसिलेवार सहयोग किया है और सार्थक परिणाम प्राप्त किये हैं। उन्होंने चीन के साथ सहयोग को गहरा करना जारी रखने के लिए मेरिएक्स फाउंडेशन का स्वागत किया।

वहीं, मेरिएक्स ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उनसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग का आभार जताया, जो पूरी तरह से फ्रांसीसी लोगों के साथ उनकी दोस्ती को दर्शाता है और दिल को छू लेने वाला है। 

उन्होंने कहा कि चीन के साथ उनका जुड़ाव और दोस्ती 46 साल पहले शुरू हुई थी। इन वर्षों में, उन्होंने हमेशा चीन के विकास और प्रगति पर ध्यान दिया है और उसकी प्रशंसा की है। मेरिएक्स फाउंडेशन फ्रांस-चीन मित्रता और स्वास्थ्य सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना जारी रखेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News