ट्रेंड में छाईं बैक बटन वाली शर्ट्स, देंगी आपको भी नया लुक

लड़कियों के लिए ऑउटफिट में बहुत से ऑप्शन होते हैं लेकिन अक्सर महिलाएं वही पहनना ज्यादा पसंद करती हैं जो ट्रेंड में हो। महिलाएं वही चुनना ज्यादा पसंद करती हैं जो बेहद स्टाइलिश हो और उन्हें खूबसूरत दिखाने का काम करे। ऐसे में इन दिनों आजकल बैक बटन वाली शर्टस का ट्रेंड चल रहा है।.

लड़कियों के लिए ऑउटफिट में बहुत से ऑप्शन होते हैं लेकिन अक्सर महिलाएं वही पहनना ज्यादा पसंद करती हैं जो ट्रेंड में हो। महिलाएं वही चुनना ज्यादा पसंद करती हैं जो बेहद स्टाइलिश हो और उन्हें खूबसूरत दिखाने का काम करे। ऐसे में इन दिनों आजकल बैक बटन वाली शर्टस का ट्रेंड चल रहा है। यह आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। यह आपको स्टाइलिश लुक के साथ ही ट्रेंड से भी जोड़ेगा। इस में हम आपको आज इन्हीं कुछ पॉप्युलर स्ट्रीट स्टाइल बैक बटन वाली शर्टस के बारे में बातएंगे जिससे आप आईडिया ले सकते हैं।

*बटन बैक हाई लो शर्ट को आप जींस, जेगिंग्स और लेगिंग्स हर किसी के साथ पहन सकती हैं।

*अपनी शर्ट के सभी बटन्स को खुला छोड़ दें और नीचे की तरफ दो से तीन बटन लगा लें। इसे आप हाई-वेस्ट पैंट्स के साथ पहनें। ऐसी शर्ट पहनें, जिसके बटन की तरफ ,म्ब्रॉयडरी हो और इसे पीछे की तरफ पहनें। इससे सारा ध्यान आपकी बैक पर आ जाएगा।

*शर्ट को ड्रेस की तरह भी पहना जा सकता है। आप एक लॉन्ग शर्ट खरीदें और इसे ड्रेस की तरह पहनें। ये आपको ट्रेंडी लुक देगा। आप सारे बटन खोलकर केवल गांठ लगाकर भी शर्ट पहन सकती हैं।

*बैक बटन ब्लाउज – पिछले कई सालों से जहां डीप नेक वाले ब्लाउज का ट्रेंड था वहीं अब उसकी जगह ले रहे हैं बैक बटन ब्लाउज। इस तरह के ब्लाउज में पीछे की तरफ बटन पट्टी के ऊपर छोटे-छोटे बटन्स लगाए जाते हैं। आप इसमें हाई नेक, लो नेक, कट-आउट बैक, इलूजन नेकलाइन, चाइनीज कॉलर जैसे सारे नेकलाइन्स ट्राई कर सकतीं हैं।
*हल्की जूलरी कैरी करें – बटन बैक ट्रेंड को उभारने के लिए हल्की जूलरी पहनें। इस का ध्यान रहे कि जो भी जूलरी पहनें, वह बैक साइड में लटकती हो। डीप बोट नेक बटन वाले ब्लाउज को पीछे से पतली चेन या मोती की माला के साथ पेंडेंट भी ऐड करें। डेलिकेट फैब्रिक वाले गाउन के बैक पर पर्ल और मूनस्टोन वाला लंबा नेकलेस-डैंगलर के ऑप्शन पर जा सकती हैं।

*यंगस्टर्स के बीच पॉप्युलर – दोस्तों के साथ आउटिंग या पार्टीज के लिए यंगस्टर्स ऐसी ड्रेसेज़ पसंद करते हैं, जो स्मार्ट लुक देने के साथ ही कम्र्फटेबल भी हो इसलिए ट्यूनिक्स और वन पीस में भी बैक बटन ट्रेंड पसंद किया जा रहा है, यह कहना है फैशन एक्सपट्र्स का गल्र्स को इस ट्रेंड में कैट, बटन लाई और लावर पैटर्न वाली बटन बैक ड्रेसेज ज्यादा भा रही हैं। उनका कहना हैं कि अगर आप इस ट्रेंड को थोड़ा समझदारी से कैरी करेंगी, तो ग्लैमरस नजर आएंगी। बटन बैक पैटर्न काफी स्टाइलिश लगता है, जिन्हें आप कॉलेज में आसानी से पहन सकती हैं।

- विज्ञापन -

Latest News