होली पर रंगों की वजह से हो जाती है स्किन में एलर्जी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खें

जैसे कि आप सब जानते है कि होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली में सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खूब मस्ती करते हैं।होली का त्योहार मजेदार बनाने के लिए लोगों ने पहले से ही खूब तैयारियां करनी शुरू कर दी है। रंग लगाना हर किसी को पसंद होता.

जैसे कि आप सब जानते है कि होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली में सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खूब मस्ती करते हैं।होली का त्योहार मजेदार बनाने के लिए लोगों ने पहले से ही खूब तैयारियां करनी शुरू कर दी है। रंग लगाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन रंगों मे बहुत से कैमिकल होने से कई लोगों को एलर्जी हो जाती है।इसी डर से वे होली में इंजॉय भी नहीं कर पाते। ऐसे में अब इस समस्या को लेकर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ऐसे घर की कुछ चीजों को बताएंगे जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

दही का करें इस्‍तेमाल- ये स्किन को नरिश करने के साथ साथ एलर्जी से बचाने में मदद करेगा. आप इसमें बेसन, पिसा दाल पाउडर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर स्किन पर जलन हो रहा हो तो आप होली खेलने के बाद पूरे शरीर पर दही लगाकर कुछ देर सूखने दें, फिर पानी से धो लें।

घी करें अप्‍लाई- अगर होली खेलने के दौरान आपकी स्किन पर किसी तरह की समस्‍या लगे या जलन महसूस हो तो आप तुरंत उस जगह को धो लें और त्‍वचा पर गाय का घी लगाकर मालिश कर लें. कुछ ही देर में स्किन की समस्‍या शांत हो जाएगी।

नारियल का तेल- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप होली खेलने से पहले त्वचा पर कोकोनट ऑयल लगा सकते हैं। इससे कैमिकल वाले रंगों का प्रभाव स्किन पर कम पड़ेगा और ये स्किन के पहली सतह पर एक लेयर बना देगी।

बेसन का इस्‍तेमाल- इसके लिए आप पहले त्‍वचा को धो लें और फिर क्रीम की तरह इस घोल को पूरे बॉडी पर लगा लें. आप एक कटोरी में 4 चम्‍मच बेसन, एक चम्‍मद हल्‍दी, पानी मिलाकर इसे बना सकते हैं. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें नारियल या सरसों तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से रंग बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से निकल जाएंगी।

एलोवेरा का इस्‍तेमाल- आप इस बार होली खेलने से पहले ही घर में एलोवेरा जेल खरीदकर रख लें. ये हर तरह की स्किन एलर्जी से हमें प्रोटेक्‍ट कर सकता है. एलोवेरा में एंटी एलर्जी, एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को संक्रमण या रैश आदि से बचाते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News