महिलाओं की शिकायत होती है के उम्र बढ़ने के बाद उनका चेहरे पर साफ़ दिखाई देता है क्यूंकि उनके चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां, डार्क सर्कल पड़ने लगते हैं। इसलिए इस से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं बहुत से प्रोडक्ट्स या फिर बहुत से ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। परन्तु उसका असर कुछ समय तक के लिए ही होता है। ऐसे में अगर आप गुलाब के तेल का इस्तेमाल करें तो वो आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं के आप किस प्रकार इस तेल को तैयार और इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री
गुलाब – 10
ऑलिव ऑयल- 1 टेबलस्पून
पानी- 1 कप
विधि
1. सबसे पहले गुलाब से उसकी पंखुड़ियां तोड़ लें।
2. उन पंखुड़ियों को अच्छे से धोकर एक बाउल में रखें।
3. अब उसमें ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स कर एक बॉटल में भर लें।
4. अब एक पैन में पानी गर्म करें।
5. पानी गर्म होने के बाद उसमें तेल वाली बॉटल रातभर के लिए रखें।
6. सुबह तेल में से गुलाब की पंखुड़ियों को निकाल कर निचोड़ लें।
7.आपका गुलाब का तेल बनकर तैयार है। रोजाना इसकी 4-5 बूंदें निकाल कर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
गुलाब का तेल के फायदे: गुलाब में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह चेहरे की कोमलता से सफाई कर स्किन पर जमा गंदगी को साफ करता है। पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों, डार्क सर्कल आदि को हटा चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है। रोजाना इस तेल से चेहरे की मसाज करने से आंखों के आसपास ढीली पड़ी स्किन को ठीक करने में मदद करता है।