सोनीपत में सेवानिवृत फ़ौजी की हत्या, हत्यारे मारने के बाद डीप-फ्रीजर में रख गए थे शव, परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा ढूंढते रहे

सोनीपत (हरियाणा) : हरियाणा में सोनीपत के पास पड़ते गांव रोहणा निवासी सेवानिवृत फौजी की हत्या करके हत्यारे शव को डीप फ्रीजर में डालकर फरार हो गए। फौजी जिसकी पहचान 50 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में हुई है रोहाणा में कनफेक्शनरी की दुकान चलाता था। हत्यारे फौजी को मारने के बाद उसका शव दुकान में.

सोनीपत (हरियाणा) : हरियाणा में सोनीपत के पास पड़ते गांव रोहणा निवासी सेवानिवृत फौजी की हत्या करके हत्यारे शव को डीप फ्रीजर में डालकर फरार हो गए। फौजी जिसकी पहचान 50 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में हुई है रोहाणा में कनफेक्शनरी की दुकान चलाता था।

हत्यारे फौजी को मारने के बाद उसका शव दुकान में ही रखे हुए फ्रीजर में से उसका शव डाल गए थे। मृतक के 2 दिन तक लापता होने पर और आस पास निजी तौर पर तलाश करने पर जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पहले तो वीरेंद्र के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ वीरेंद्र को बंधक बना कर रखने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

बदबू आने पर पता चला फ्रीजर में है शव

मंगलवार शाम के समय मृतक के परिजन मृतक की दुकान पर खड़ी बाइक को लेने गए तब दुकान के अंदर से उन्हें अजीब सी बदबू के आने का एहसास हुआ। जिसके बाद दुकान की तलाशी ली गई। इसी बीच मृतक के बेटे ने डीप फ्रीजर भी चेक किया। जिसे खोलकर चेक करने पर उसमें से वीरेंद्र का शव बरामद हुआ। परिजनों ने कुछ लोगों पर गला दवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मौके पर पहुंच कर पुलिस अधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। खरखोंदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया की शव मिलने के बाद पहले से दर्ज केस में हत्या की धारा जोड़ी गई है। पोटमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असल कारणों का पता चल सकेगा। जिसके बाद मामले की गहनता से जांच कर आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News