नववर्ष के पहले दिन अयोध्या, काशी और मथुरा में उमड़ा सैलाब, 40 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

लखनऊ: नए साल के पहले दिन रविवार को अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट के दर्शन कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि नव वर्ष पर रामलला के दर्शन के लिए पहली पाली में सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक 39 हजार से.

लखनऊ: नए साल के पहले दिन रविवार को अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट के दर्शन कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि नव वर्ष पर रामलला के दर्शन के लिए पहली पाली में सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक 39 हजार से अधिक व दूसरी पाली दोपहर में दो बजे से सात बजे तक 68 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। वहीं कुल 10 लाख लोगों ने राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया, जबकि मथुरा में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। यहां मथुरा, वृंदावन, राधा कुंड, गोवर्धन, बरसाना आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर ठाकुर से जन कल्याण के लिए मंगल कामना की।

- विज्ञापन -

Latest News