अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौरासी ऐतिहासिक मंदिरों की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उपमंडलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भरमौर (महिंद्र पटियाल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरमौर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा वीरवार 23 मार्च को भरमौर चौरासी परिसर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुछ विशेष नियमों को लेकर एसडीएम भरमौर अशोक कुमार पठानियां को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कुछ लोग पवित्र चौरासी परिसर में धूम्रपान व गुटखा खैनी खाकर थूकते हैं.

भरमौर (महिंद्र पटियाल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरमौर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा वीरवार 23 मार्च को भरमौर चौरासी परिसर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए कुछ विशेष नियमों को लेकर एसडीएम भरमौर अशोक कुमार पठानियां को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कुछ लोग पवित्र चौरासी परिसर में धूम्रपान व गुटखा खैनी खाकर थूकते हैं जो कि चौरासी की पवित्रता को ठेस पंहुचा रहे हैं। विशेषकर भरमौर 84 प्रांगण में प्रत्येक विद्यालय की होने वाली प्रार्थना, जिसमें हमारे देश का राष्ट्रगान को 84 प्रांगण में होने वाली सभी प्रार्थना में अलग-अलग गाए जाने पर विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति जताई। विद्यार्थी परिषद का यह कहना है कि जो भारत का राष्ट्रीय गान है उसे 84 प्रांगण में होने वाली सभी प्रार्थना में राष्ट्रगान को एक समय गाया जाए।

इन सभी समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें विशेष रुप से जिला संयोजक विवेक चाड़क, तहसील संयोजक अनुज चाड़क, इकाई मंत्री पंकज अत्री, उपाध्यक्ष विशाल सूर्या उपस्थित रहे। इसी के साथ विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी की 84 परिसर में एक पुलिसकर्मी को तैनात किया जाए और इन सभी विशेष कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर भी विशेष कार्यवाही भी की जाए।

- विज्ञापन -

Latest News