“हमें नुकसान पहुंचाने के लिए रची साजिश…” महुआ मोइत्रा के ‘कैश फॉर क्वैरी’ विवाद पर अडानी का बयान

नेशनल डेस्क: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर कथित रूप से एक बड़े उद्यमी के इशारे पर लोकसभा में सवाल पूछने पर उनके खिलाफ भाजपा के एक वरिष्ठ सांसद की ओर से जांच की मांग का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है और अडानी समूह ने एक बयान में इस घटनाक्रम को चौंकाने वाला बताया है।.

नेशनल डेस्क: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर कथित रूप से एक बड़े उद्यमी के इशारे पर लोकसभा
में सवाल पूछने पर उनके खिलाफ भाजपा के एक वरिष्ठ सांसद की ओर से जांच की मांग का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है और अडानी समूह ने एक बयान में इस घटनाक्रम को चौंकाने वाला बताया है।

 

उद्योगपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह ने सोमवार को अहमदाबाद से जारी एक बयान में कहा कि इस घटनाक्रम से उसके नौ अक्टूबर के बयान की पुष्टि होती है कि कुछ समूह और व्यक्ति अडानी समूह की प्रतिष्ठा उसके नाम और बाजार में उसकी स्थिति को क्षति पहुंचाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

 

बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहराद्रि की ओर से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
के पास शिकायत देकर तृणमूल सांसद मोइत्रा के खिलाफ कहा है कि माननीय सांसद और हीरानंदानी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दर्शन हीरानंदानी ने गौतम अडानी और उनकी कंपनियों के समूह पर निशाना साधने के लिए एक बड़ा आपराधिक षड्यंत्र किया है।

मोइत्रा ने ली घूस

अडानी समूह ने वकील की शिकायत के हवाले से कहा है कि मोइत्रा को इसके लिए हीरानंदानी से ‘घूस’ और अन्य फायदे मिले हैं। शिकायत में मोइत्रा को निलंबित कर इस मामले की जांच की मांग की गयी है। अडानी समूह के प्रवक्ता ने कहा , “ समूह यह बयान अपने हितधारकों के हक में जारी कर रहा है जिसमें हमारे शेयरधारक भी शामिल हैं। ”

 

क्या है पूरा मामला

मोइत्रा ने अडानी समूह के बयान को टैग करते हुए लिखा है , “ मुझे बताया गया है कि माननीय @नरेन्द्रमोदी आप और आपकी धोखाधड़ी के कामों से आजिज आ चुके हैं।” मोइत्रा ने अडानी समूह के खिलाफ कई पोस्ट में कहा है कि वह एक और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतायें कि जब उसने विदेश से कोयले के आयात का मूल्य 13 हजार करोड़ रुपए बढ़ाकर दिखाने के लिए चीन और संयुक्त अरब अमीरात के दो नागरिकों और तीन विदेशी कंपनियों का इस्तेमाल किया तो क्या वह राष्ट्रहित में था। उन्होंने अडानी समूह से यह भी पूछा है कि धामरा एलएनजी अनुबंध में जब उन्होंने इंडियन ऑयल और गेल के साथ 46 हजार पांच सौ रुपये की हेराफेरी की तो क्या वह राष्ट्रहित में था। उन्होंने एक अलग पोस्ट में कल सीबीआई से कहा था कि वह पहले अडानी समूह के विदेशों से आये बेनामी धन और आयात मूल्य ऊंचा दिखाने और बेनामी खातों की जांच कर ले तो उनके (मोइत्रा) के खिलाफ जांच करे।

- विज्ञापन -

Latest News