राउज एवेन्यू कोर्ट से Sanjay Singh को बड़ी राहत, राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की मिली मंजूरी

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में संजय सिंह को 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की इजाजत दी। जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक उन्हें संसद ले जाने का निर्देश दिया गया है। बता दें, एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आप के राज्यसभा सदस्य.

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में संजय सिंह को 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की इजाजत दी। जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक उन्हें संसद ले जाने का निर्देश दिया गया है।

बता दें, एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने और राज्यसभा के लिए फिर से चुने जाने के बाद शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसका आज फैसला आया हैं।

अगस्त में हुई थी गिरफ्तारी

दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में संजय सिंह के अलावा AAP के एक और बड़े नेता जेल में है। संजय सिंह से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में आरोपी बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा ने संजय सिंह के आवास पर दो किस्तों में 2 करोड़ रुपए पहुंचाए थे। ये रकम अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच पहुंचाई गई। हालांकि संजय सिंह ने ईडी के इस दावे का खंडन किया। AAP सांसद संजय सिंह को ईडी ने अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया था।

- विज्ञापन -

Latest News