ग्रेटर नोएडा में जंगल में लटका मिला कारोबारी का शव, प्लास्टिक पाइप ट्रेडिंग का करते थे काम

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक कारोबारी का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश को लेकर कारोबारी परेशान थे। शायद उसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल.

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को एक कारोबारी का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश को लेकर कारोबारी परेशान थे। शायद उसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गामा-1 सेक्टर के फारेस्ट एरिया में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला थाना बीटा 2 इलाके का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिन में जगवीर सिंह राठी पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ई – 190 गामा 1 थाना बीटा 2 उम्र करीब 50 वर्ष ने गामा 1 के जंगल में पेड़ पर रस्सी से लटक कर फांसी लगा ली है। सूचना पर थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचायत नामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। मृतक जगबीर सिंह राठी प्लास्टिक पाइप ट्रेडिंग का काम करते थे। पूछताछ में पता चला है कि राठी अपने घर से सुबह करीब 9 बजे बिना किसी को बताए निकल गए थे। प्रथम दृष्टया गृह क्लेश की बात भी सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News