अजब-गजब: बीच हवा में था विमान, तभी मियां-बीवी में हो गई जबरदस्त लड़ाई…फिर जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान

नेशनल डेस्क: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अनोखा ही मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर लोग भी हैरान रह गए। दरअसल बुधवार को Lufthansa Airlines के एक विमान ने म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उसे रास्ते में में ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा और इसके पीछे का कारण है.

नेशनल डेस्क: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अनोखा ही मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर लोग भी हैरान रह गए। दरअसल बुधवार को Lufthansa Airlines के एक विमान ने म्यूनिख से बैंकॉक के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उसे रास्ते में में ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा और इसके पीछे का कारण है एक कपल।

 

जानिए पूरा मामला

Lufthansa Airlines की एक फ्लाइट ने अबी उड़ान भरी ही थी कि बीच हवा में विमान में सवार एक यात्री कपल (पति-पत्नी) झगड़ पड़े। पत्नी-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि विमान को दिल्ली उतारना पड़ा। केबिन क्रू के सदस्यों ने विशेष तौर से पति और पत्नी के बीच हो रही लड़ाई की शिकायत की थी।

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात उड़ान सुरक्षा कर्मियों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘पति-पत्नी के बीच लड़ाई क्यों हुई इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। लेकिन दोनों की लड़ाई की वजह से ही फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा।’ इस विमान को उड़ा रहे पायलट ने पहले पाकिस्तान के नजदीक प्लेन को लैंड करने की इजाजात मांगी थी लेकिन पाकिस्तान ने पायलट के आग्रह को ठुकरा दिया।

फ्लाइट में पति-पत्नी की जबरदस्त लड़ाई

लुफ्थांसा की विमान संख्या (LH772) को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर पर उतरने की इजाजत दी गई गई थी। पायलट ने ATC से संपर्क किया और बताया कि विमान में यात्री कपल के गलत व्यवहार के कारण विमान लैंड करना है। बताया जा रहा है कि जर्मन युवक औऱ उसकी थाई पत्नी की विमान में किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई।

 

पहले पत्नी ने अपने पति के खराब व्यवहार की शिकायत पायलट से की थी। महिला ने पायलट से कहा था कि उसके पति उसे धमकी दे रहे हैं और फिर उन्होंने पायलय से हस्तक्षेप की मांग की थी। जब समझाने पर भी कपल नहीं माना तो विमान को दिल्ली एयरपोर्ट उतारा गया।

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद CISF के जवाों ने कपल और फ्लाइट क्रू से बातचीत की।दिल्ली पहुंचने के बाद जर्मन नागरिक को विमान से उतार लिया गया। Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के अधिकारी ने कहा कि एय़रलाइन अब जर्मन एंबेसी से संपर्क कर यात्री के बारे में बातचीत कर रहा है। हालांकि, यात्री ने माफी मांग ली है। DGCA ने बताया है, ‘यात्री को भारत में Enforcement Agencies के हवाले किया जाएगा या फिर उसे माफ कर फिर से जर्मनी भेज दिया जाएगा? अभी इसपर फैसला नहीं लिया गया है। शायद एक पति-पत्नी की लड़ाई की वजह से विमान डायवर्ट किया गया ऐेसा यह अनोखा ही मामला है।

- विज्ञापन -

Latest News