Godrej Properties का पहली तिमाही में शुद्ध कर्ज 45 प्रतिशत बढक़र 5,298 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली: गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर 45 प्रतिशत बढक़र 5,298 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी पर यह कर्ज प्रमुख शहरों में जमीन खरीदने के कारण बढ़ा है। निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण के अनुसार, गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज पर.

नयी दिल्ली: गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर 45 प्रतिशत बढक़र 5,298 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी पर यह कर्ज प्रमुख शहरों में जमीन खरीदने के कारण बढ़ा है। निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण के अनुसार, गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज पर शुद्ध कर्ज 30 जून को 5,298 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च के अंत में 3,649 करोड़ रुपये था। ऋण-इक्विटी अनुपात 0.56 है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले साल अप्रैल से नए कारोबार के लिए काफी सक्रियता दिखाई है, जिसके तहत कंपनी काफी जमीन खरीद रही है और जमीन मालिकों के साथ संयुक्त विकास समझौतों (जेडीए) भी कर रही है। कंपनी का मुख्य ध्यान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- दिल्ली, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु के बाजारों पर है। घरों की भारी मांग से उत्साहित कंपनी ने नई परियोजनाएं विकसित करने के लिए पिछले वित्त वर्ष में 18 भूखंड खरीदे। इन परियोजनाओं से कंपनी को 32,000 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है।

- विज्ञापन -

Latest News