चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने मौसम साफ होते ही आज से स्कूलों की समयसारिणी में भी बदलाव कर दिया है। अब एकल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर ढाई बजे तक लगेंगे। वहीं, दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों का भी समय बदल गया है। पहली शिफ्ट वाले स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक लगेंगे जबकि दूसरी शिफ्ट वाले स्कूल दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शाम सवा छह बजे तक लगेंगे। इसे लेकर निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है।