विज्ञापन

हिसार में युवक को चाचा ने ठगा, विदेश भेजने के नाम पर लिए 60 लाख, अमेरिका की जगह भेजा रूस,दुबई और अफ्रीका

हरियाणा में युवक के चाचा ने युवक के साथ ठगी को अंजाम दिया। मामला हिसार के अग्रोहा स्थित गांव लाधंडी का है। जहां युवक से आरोपियों ने लाखों रुपए ऐंठ लिए। इसके साथ ही उसे अमेरिका भेजने के जगह अन्य देशों के चक्कर कटवाते रहे। बाद में न ही उसे रुपए वापस किए और नाही.

- विज्ञापन -

हरियाणा में युवक के चाचा ने युवक के साथ ठगी को अंजाम दिया। मामला हिसार के अग्रोहा स्थित गांव लाधंडी का है। जहां युवक से आरोपियों ने लाखों रुपए ऐंठ लिए। इसके साथ ही उसे अमेरिका भेजने के जगह अन्य देशों के चक्कर कटवाते रहे। बाद में न ही उसे रुपए वापस किए और नाही विदेश भेजा।

 

पीड़ित अजीत चौहान ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपने चाचा से विदेश जाने के सिलसिले में बात की थी। वह बेरोजगारी और आर्थिक तंगी को लेकर परेशान था। जिसके बाद आरोपी युवक के चाचा ने उसे कुछ लोगों से ये कहकर मिलवाया कि ये बच्चों को विदेश भेजने का प्रबंध करते है।

 

जिसके बाद अजीत के चाचा महेंद्र ने उसे शिवकुमार कादियान, विशाल कुमार और संत सिंह भुक्कल से मिलवाया। अजीत के चाचा करनाल के मधुबन में रहता है और करनाल कोर्ट में बतौर अधिबक्कता अभ्यास कर रहा है। मुलाकात के बाद अजीत को अमेरिका भेजने के लिए आरोपियों ने 60 लाख की मांग रखी।

 

अजीत को महेंद्र ने विश्वास दिलाया था कि उसे विदेश भेजने के बाड़ी ये लोग रकम की मांग करेंगे, और अमेरिका में नौकरी भी दिलवा देंगे। जिसके बाद महेंद्र ने अजीत से 34 लाख रुपए ले लिए। जो अजीत ने चाचा की पत्नी रेशमा के सामने उसे दिए। कुछ समय बाकी के बचे हुए रुपए भी खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

 

लेकिन आरोपियों ने उसे अमेरिका के जगह रूस भेज दिया। युवक ने रूपए वापस मांगने की बात की तो अजीत को रूस से दुबई भेज दिया। और उसके बाद दुबई से अफ्रीका। लेकिन एंट्री न होने के कारण उसे वापस दिल्ली आना पड़ा। अजीत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Latest News