क्लेरिकल एसोसिएशन की हड़ताल का 30वां दिन,कर्मचारियों ने ताली-थाली और ढोल बजाकर किया प्रदर्शन

फतेहाबाद: फतेहाबाद में वेतनमान में वृद्धि की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल 30वें दिन में प्रवेश कर गई। पिछले एक माह से लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आज ताली-थाली और ढोल बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार.

फतेहाबाद: फतेहाबाद में वेतनमान में वृद्धि की मांग को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल 30वें दिन में प्रवेश कर गई। पिछले एक माह से लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आज ताली-थाली और ढोल बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उनका प्रदर्शन और तेज होगा।

वहीं बड़ी संख्या में कर्मचारी ताली-थाली बजा प्रदर्शन करते हुए लालबत्ती चौक पहुंचे। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनके मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है। उनकी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। सरकार के साथ तीन दौर की वारदात हो चुकी है, मगर सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं रहा। कर्मचारियों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानती है तो उनका आंदोलन और तेज होगा। कर्मचारियों ने कहा कि कल शुक्रवार को सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन करेंगे और शनिवार को ब्लेक डे के रूप में मनाया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News