कुरुक्षेत्र में 31,845 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मत का प्रयोग

चुनाव तहसीलदार सरला ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024

कुरुक्षेत्र: चुनाव तहसीलदार सरला ने बताया कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 में लगभग 31,845 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। आंकड़े में 25 अप्रैल 2024 तक इजाफा हो सकता है क्योंकि 25 अप्रैल तक पात्र व्यक्ति अपना वोट बनवा सकता है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 11,726 युवा मतदाता है और कैथल जिले में 16,944 युवा मतदाता तथा यमुनानगर जिले की रादौर विधानसभा क्षेत्र में 3,175 युवा मतदाता है।

चुनाव तहसीलदार सरला ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की हो चुकी है, वह अपना वोट 25 अप्रैल तक बनवा सकता है। इस लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभाओं में जनवरी 2024 के अनुसार 18 व 19 वर्ष आयु वर्ग के 31845 युवा मतदाता है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें रादौर विधानसभा क्षेत्र में 3175, लाडवा में 3354, शाहबाद में 2376, थानेसर में 3281, पिहोवा 2715 युवा मतदाता है। उन्होंने कहा कि कैथल जिले की गुहला विधानसभा क्षेत्र में 4191, कलायत में 4391, कैथल में 4650 व पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 3712 युवा मतदाता है।

- विज्ञापन -

Latest News