गुरूग्राम से संगरूर जा रहे कारोबारी व उसकी मां को बदमाशों ने मारी गोली, बेटे की मौके पर ही मौत

गुरूग्राम से संगरूर शादी समारोह में जा रहे अपने परिवार के साथ लाखनामजरा के पास

रोहतक: गुरूग्राम से संगरूर शादी समारोह में जा रहे अपने परिवार के साथ लाखनामजरा के पास होटल के बाहर कार सवार बदमाशों ने एक कारोबारी व उसकी मां को गोली मार दी, जिससे कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई और महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर हत्या की वारदात की पूरी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली है। साथ ही गोल्डी बराड ने चेतावनी भी दी कि जो हमारे फोन रिसिव नहीं करेगा उसका यही हाल होगा।

डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और परजिनों से इस बारे में पता किया। बताया जा रहा है कि कारोबारी से करीब छह महीने पहले धमकी देकर रंगदारी मांगी गई थी और डर के मारे कारोबारी अपने घर पर ही रह रहा था। कारोबारी ने पुलिस सुरक्षा भी मांगी थी। पुलिस के अनुसार न्यू कालोनी गुरूग्राम निवासी दर्शना देवी ने बताया कि उसके चार बच्चे है।


वीरवार रात को वह अपने बेटे साहिल, पुत्नवधु मोनिका व दो पोतो के साथ गाड़ी लेकर संगरूर शादी समारोह के लिए जा रहे थे। रास्ते में वह लाखनमाजरा के पास रूक कर एक होटल में खाना खाने चले गए। जब वह होटल से खाना खाकर बाहर निकले तभी एक गाड़ी में दो-तीन युवक हथियार लेकर आए और सचिन पर ताबतोड़ गोलियां चला दी, जब दर्शना ने अपने बेटे का बचाव किया तो बदमाशों ने उस पर भी गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्शना के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकित्रत हो गए।

इसी बीच सूचना मिलने पर लाखनमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर महिला को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया। दर्शना ने पुलिस को बताया कि हमलावर सचिन का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले कर गए है। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News