कार की चपेट में आने से एक्टिवा सवार महिला की मौत

कार की चपेट में आने से एक्टिवा पर सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई

यमुनानगर: कार की चपेट में आने से एक्टिवा पर सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य महिला व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अनियंत्रित होकर डिवाइडर से पलटी कार में एक व्यक्ति व महिलाओं को हादसे के बाद राहगिरों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। प्राप्त विवरण अनुसार गांव बांबेपुर निवासी अय्यूब परिवार की शहीदन, फूलो व अशिया के साथ केट्रा कार में किसी रिश्तेदारी में मौत में शामिल होने के लिए गए थे।

दोपहर को वह वापिस लौट रहे थे। जब वह सम्राट मिहिर भोज चौक से आगे पैट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी पेट्रोल पंप से तेल डलवारकर एक्टिवा पर सवार सुमन अपनी मां रेखा, पांच वर्षीय भतीजे विराज व तीन वर्षीय भांजी भूमिका को लेकर निकली। वह कार के सामने आ गई। कार की गति अधिक होने की वजह से उसे बचाने के चक्कर में अय्यूब ने ब्रेक लगाए, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। उसकी चपेट में एक्टिवा सवार भी आ गए, जिसमें एक्टिवा सवार सुमन, दोनों बच्चे व उसकी मां घायल हो गए।

उन्हें तुरंत अस्पताल में भिजवाया गया, जहां पर सुमन को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कार पलटने से उसमें अय्यूब व उसके परिवार की महिलाएं फंस गई। राहगीर एकत्र हो गए। ट्रैफिक थाना पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। राहगीरों व पुलिस ने कड़ी मशक्कत से कार को सीधा किया, जिसके बाद ही यातायात सुचारु हुआ। बूड़िया गेट चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में युवती की मौत हुई है। मामले में केस दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News